17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाई अलर्ट के बाद भी विभाग व प्रबंधन गंभीर नहीं

देवघर : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के आर्मी स्कूल पेशावर में आतंकी हमले में 132 बच्चे मौत के घाट उतार दिये गये. आंतकी हमले को देखते हुए गृह मंत्रलय भारत सरकार द्वारा हाई अलर्ट जारी करते हुए सभी राज्य सरकारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. शिक्षण संस्थान, स्कूलों, कॉलेजों सहित सभी सार्वजनिक जगहों में सुरक्षा […]

देवघर : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के आर्मी स्कूल पेशावर में आतंकी हमले में 132 बच्चे मौत के घाट उतार दिये गये. आंतकी हमले को देखते हुए गृह मंत्रलय भारत सरकार द्वारा हाई अलर्ट जारी करते हुए सभी राज्य सरकारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. शिक्षण संस्थान, स्कूलों, कॉलेजों सहित सभी सार्वजनिक जगहों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश भी है. लेकिन, देवघर के स्कूलों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं है. अधिकांश हाइस्कूलों, प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में आपात स्थिति से निबटने के लिए महत्वपूर्ण टेलिफोन नंबर दीवारों पर उपलब्ध नहीं है. विद्यालय के अधिकांश प्रभारी सहित शिक्षकों एवं समिति के सदस्य भी महत्वपूर्ण नंबर से अनभिज्ञ हैं. विभागीय स्तर पर भी कोई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है.

जानकारों की मानें तो प्रमुख निजी स्कूलों में सुरक्षा के नाम पर गार्ड, चहारदीवारी आदि तो है. लेकिन, यहां भी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में गृह मंत्रलय के आदेश के बाद भी स्कूलों में सुरक्षा का इंतजाम के लिए प्रशासन व प्रबंधन के गंभीर नहीं होने से माता-पिता एवं अभिभावकों की चिंता बढ़ गयी है.

सार्वजनिक स्थलों पर भी नहीं है सीसीटीवी

दिल्ली में निर्भया कांड के बाद महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सार्वजनिक स्थलों सहित सभी प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना था. सरकार के स्तर से आवश्यक निर्देश भी दिये गये. लेकिन, अबतक सार्वजनिक एवं प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है. नतीजा आज भी देवघर के सार्वजनिक स्थलों पर कोई घटना हो जाये तो पुलिस हाथ-पांव हवा में ही मारते नजर आती है.

क्या कहते हैं डीएसइ

‘सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्कूलों के दीवारों पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित महत्वपूर्ण नंबर स्कूल के दीवारों पर लिखवाने का निर्देश दिया जायेगा.’

– सुधांशु शेखर मेहता

जिला शिक्षा अधीक्षक, देवघर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें