देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मुहल्ले में देर रात पुनसिया पुलिस पिकेट के जवानों के पास 20 वर्षीय युवक भागते हुए पहुंचा व जान बचाने की गुहार लगायी. युवक पंकज कुमार पिता दिनेश प्रसाद राजेबीघा (फतेहपुर-गया) का रहनेवाला है. पंकज के अनुसार उसे रामपुर स्थित एक आयुर्वेदिक दवा फैक्टरीवालों ने पिछले पांच दिनों से बंधक बनाये रखा था व उसके साथ मारपीट करता था. पंकज ने पुलिस जवानों को दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि वह एक सप्ताह पूर्व गया में अखबार में विज्ञापन देख रामपुर के एमसी प्रसाद आयुर्वेदिक दवा फैक्टरी में काम करने आया.
फैक्टरी में गुप्त रोग का दवा बनाने का काम चलता है. इस दौरान फैक्टरीवालों ने पंकज से पांच हजार रुपये भी रजिस्ट्रेशन के नाम पर लिया. फैक्टरी में पंकज को फोन कॉल रिसिव का काम करता मिला. पंकज के अनुसार फोन में गुप्त रोगियों का जब फोन आता था दवा के विषय में शिकायतें की जाती थी व ग्राहक गाली भी देते थे.
इससे पंकज को शक हुआ कि यहां गलत दवा बनती है. पंकज ने मालिक राजकुमार वर्मा से काम नहीं करने की बात कही तो उसके साथ मारपीट किया गया व बंधक बना लिया गया. सोमवार को पंकज किसी तरह भागते हुए पुलिस के पास पहुंचा. फिलहाल पंकज से मोहनपुर थाने में दवा फैक्टरी के बारे पूछताछ की जा रही है. पुनसिया पुलिस पिकेट के अनुसार दवा फैक्टरीवाले गया जिले के कतरीसराय का रहनेवाला है.
पुलिस करेगी सत्यापन
मोहनपुर थाने के एसआइ केपी राम ने कहा कि पंकज काफी डरा-सहमा है. उससे पूछताछ की जा रही है. सुबह में पुलिस रामपुर में फैक्टरी के बारे में सत्यापन किया जायेगा. आखिर फैक्टरी में कैसा काम होता है व कौन सी दवा बनती है.