देवघर : इस मामले के आरोपित अंजलि कुमारी की ओर से दाखिल जुवेनाइल के दावा संबंधी आवेदन पर सुनवाई की तिथि टल गयी है. सीजेएम की अदालत में पूर्व से दाखिल पिटीशन पर सुनवाई नहीं हो सकी.
कोर्ट ने इस पर बहस के लिए 12 जुलाई 2013 की तिथि मुकर्रर कर दी है. निर्धारित तिथि को अभियोजन व बचाव पक्ष की ओर से बहस करेंगे.