देवघर : सिविल कोर्ट परिसर में अब होली डे कोर्ट की शुरुआत हो गयी है. रविवार को भी फेमिली कोर्ट खुली रहेगी. गुजाराभत्ता, जारीवाद, मेट्रीमोनियल, गाजिर्यनसीप, तलाक आदि मामलों की सुनवाई की जायेगी.
यह व्यवस्था हाइकोर्ट के आदेश पर की गयी है. फेमिली कोर्ट के न्यायाधीश अरुण कुमार गुप्ता हर रविवार को सुबह 10.00 से अपराह्न् 2.30 बजे तक मामलों की सुनवाई करेंगे. इस आशय की जानकारी न्यायालय के अधिकारियों की ओर से दी गयी है.