मधुपुर : संताल परगना प्रमंडलीय आयुक्त एके मिश्र ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा, बाल विकास परियोजना व अंचल से जुड़े विभिन्न मामलों की जांच की.
जांच के दौरान बाल विकास परियोजना कार्यालय के कार्यो पर असंतोष व्यक्त करते हुए सीडीपीओ पूर्णिमा कुमारी को जम कर फटकर लगायी. उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. श्री मिश्र ने मौके पर ही एसडीओ मधुपुर दिनेश कुमार सिंह को सीडीपीओ कार्यालय से जुड़े सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया.
जांच के क्रम में सीडीपीओ कार्यालय के कई दस्तावेज आधे-अधूरे थे. कई जगह संबंधित पदाधिकारी के हस्ताक्षर भी नहीं थे. पूरा विवरण भी पंजी में उपलब्ध नहीं था. इस पर कड़ी नाराजगी प्रकट किया. श्री मिश्र ने प्रखंड कार्यालय के रोकड़ पंजी, सेवा पुस्तिका, निरीक्षण पंजी के अलावा विभिन्न विकास योजना के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली.
उन्होंने अधूरे पड़े योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने की बात कही. अंचल कार्यालय में भी कई दस्तावेज की जांच की गयी. मौके पर एसडीओ श्री सिंह के अलावा बीडीओ कपिल कुमार, सीओ विनय कुमार लाल, प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, सीडीपीओ पूर्णिमा कुमारी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.