देवघर: विवेकानंद मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण झा को छेड़खानी के मामले में जेल भेजे जाने का शिक्षकों ने पुरजोर विरोध किया है.
शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय पहुंचे विभिन्न विद्यालय के दर्जनों शिक्षकों ने विरोध करते हुए कहा कि प्रधानाध्यापक को दुर्भावना से ग्रसित होकर लोगों ने झूठे मामले में फंसाया है. इससे जिले के शिक्षकों में काफी रोष व उबाल है.
हम सभी शिक्षकगण अरुण झा के प्रति सहानुभूति रखते हुए प्रशासन से अपील करते हैं कि विद्यालय को ग्राम शिक्षा समिति व प्रबंध समिति से पूर्णत: मुक्त करें. इससे विद्यालय का वातावरण सहज व शुद्ध बनाया जा सके. शिक्षकों ने कहा है कि प्रबंध समिति की शोषण की मानसिकता से शिक्षक समुदाय को स्वतंत्र किया जाये. अगर जरूरत पड़ी तो सभी शिक्षक विद्यालय का पठन-पाठन ठप कर देंगे.
अथवा सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे. विरोध करनेवालों में प्रभारी प्रधानाध्यापक शंभुनाथ झा, अजय कुमार, मीना झा, आशुतोष कुमार राय, दिलीप कुमार दुबे, नागेश्वर दास, हराधन मंडल, शालिग्राम राजहंस, पंकज कुमार दुबे, शोभा कुमारी, इनायत अली, प्रदीप कुमार राय, सुरेश्वर मिश्र, अश्विनी कुमार पाठक, मनोहर प्रसाद, प्रणव कुमार सिंह, आरके सिन्हा, यूपी मिश्र आदि शिक्षक शामिल थे.