देवघर: डबल मर्डर मिस्ट्री (रोशनी व रश्मि रेप-हत्याकांड) में सीआइडी टीम का अनुसंधान अब कच्छप गति से चल रही है. आरंभिक दौर में सीआइडी टीम बड़े ही जोश से आगे बढ़ी थी. केस का चार्ज दिलाने के लिए खुद सीआइडी एडीजीपी केएस मीणा, आइजी अनुराग गुप्ता, डीआइजी सुबोध प्रसाद व एसपी अखिलेश झा पहुंचे थे. सभी पदाधिकारी दो दिन यहां ठहरे भी थे. दो दिनों तक घटना स्थल सहित आसपास में ताबड़तोड़ जांच चली.
कई लोगों से पूछताछ भी हुई. किंतु नतीजा शून्य निकला. अब इस मामले को लेकर सीआइडी अनुसंधान टीम के साथ सीआइडी एसपी सुधीर झा यहीं कैंप कर रहे हैं. इस कांड के दोनों काराधीन आरोपितों को भी बारी-बारी से रिमांड पर लेकर सीआइडी टीम ने पूछताछ की. इन दोनों आरोपितों से पूछताछ में भी सीआइडी को कुछ नहीं हासिल हो सका. इसके अलावे सीआइडी टीम ने एक ग्रामीण डॉक्टर व घटना स्थल के समीप रहनेवाले एक फौजी के घर रिसेप्सन पार्टी में खाना बनानेवाले रसोइयों से भी पूछताछ की थी.
बावजूद कुछ नया चीज नहीं मिला. अब सीआइडी की अनुसंधान टीम भी सुस्त हो गयी है. लगता है कि इस डबल मर्डर मिस्ट्री के उदभेदन में अब सीआइडी के उम्मीद पर भी पानी फिर चुका है. लोगों में चर्चा है कि सीआइडी टीम भी अब सुस्त हो गयी थी. मामले की जांच सीबीआइ करेगी तभी मामले का पर्दाफाश हो सकता है. उधर, सूबे के गृह मंत्रालय ने मामले की जांच के लिए सीबीआइ को पत्र भेज दिया है.