देवघर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, झारखंड प्रभारी बीके हरि प्रसाद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सोमवार को देवघर पहुंचे.
स्थानीय होटल में प्रेस कांफ्रेंस में झारखंड प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी 17 दिसंबर को संताल परगना के दौरे पर आयेंगे. पांचवें चरण में जनता निर्णायक वोट देगी. कांग्रेस की जीत निश्चित है. संताल परगना में कांग्रेस का मुकाबला झामुमो से है. झारखंड में पुन: यूपीए की सरकार बनेगी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को अबतक छलने का काम किया है. सांसद साक्षी महाराज, सांसद योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के बयानों से स्पष्ट है कि बीजेपी का असली एजेंडा लोगों के सामने आ रहा है. बीजेपी महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देश भक्त बता रही है. लेकिन, कांग्रेस पार्टी गोडसे एवं अजमल में कोई फर्क नहीं करता है. बीजेपी देश की एकता को समाप्त करने की कोशिश कर रही है.
इस दौरान देवघर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले समता पार्टी के प्रत्याशी बृजभूषण राम कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पार्टी के आलाधिकारियों ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया.
मौके पर पार्टी के वरीय नेता प्रशांत कुमार सिंह, कृष्णानंद झा, जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय, पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र दास, महेशमणि द्वारी, संजीव झा, हरिशंकर पत्रलेख, चंद्रकांत झा अदि नेता मौजूद थे. इससे पहले तीनों नेताओं ने बाबा मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की.
बीजेपी ने राज्य को लूटने का काम किया : सुबोधकांत
पार्टी के वरीय नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भाजपा चुनाव अभियान में पानी की तरह पैसा बहा रही है. झारखंड को बरबाद करने में भाजपा की अहम भूमिका है. झारखंड में बीजेपी ने 12 वर्षो तक शासन किया. बावजूद प्रत्येक चुनाव में उनकी सीटें घटती गयी. भाजपा ने राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया है. भाजपा की केंद्र में सरकार थी उस वक्त झारखंड का विकास क्यों नहीं हुआ. प्रधानमंत्री ने प्रचार-प्रसार के दौरान अबतक झारखंड के लिए कोई सार्थक शब्द नहीं कहे हैं.
बीजेपी पूंजीपतियों की सरकार है : सुखदेव भगत
कांग्रेस पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूंजीपतियों की सोच वाली सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव के पहले तक काला धन वापस लाने की बात कर रहे थे. वापस नहीं आया. लेकिन, विधानसभा चुनाव में काला धन का ही उपयोग हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोगों को सिर्फ आश्वासन एवं लोकलुभावन सपने दिखा रही है.