25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की लाश मिली, हत्या की आशंका

जसीडीह: पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र के अंधरीगादर-कोयरीडीह मार्ग स्थित डिगरिया गांव के जंगल में गुरुवार को एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. शव बरामदगी के बाद से इलाके में सनसनी है. सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी राम बाबू मंडल पुलिस बलों व मतंग वाहन के साथ घटना स्थल पहुंचे. लाश को बरामद […]

जसीडीह: पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र के अंधरीगादर-कोयरीडीह मार्ग स्थित डिगरिया गांव के जंगल में गुरुवार को एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. शव बरामदगी के बाद से इलाके में सनसनी है. सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी राम बाबू मंडल पुलिस बलों व मतंग वाहन के साथ घटना स्थल पहुंचे. लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया.

शव के पास से पुलिस ने एक नया चाकू, मोटर साइकिल का क्लच तार भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार मृतक के गले में गहरा जख्म व आंख पर काला निशान है.

वहीं मृतक के मुंह से खून निकला पाया गया है. मृतक आसमानी चेकदार शर्ट व हल्के आसमानी रंग का फूलपेंट पहना था. थाना प्रभारी श्री मंडल ने बताया कि देखने से प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर किसी ने साक्ष्य छिपाने की नीयत से वहां लाश फेंका है. देर शाम तक मृतक की पहचान नहीं हुई है.

पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. उधर ग्रामीणों ने बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व भी अंधरीगादर-कोयरीडीह के रास्ते पुलिया के समीप दो व्यक्ति की हत्या कर फेंकी गयी लाश पुलिस ने बरामद की थी. इस कांड में भी अब तक मृतक व हत्यारे का खुलासा नहीं हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें