देवघर: बुधवार की रात से बमबम बाबा कॉलोनी निवासी विनोद खवाड़े (47) रहस्यमय तरीके से गायब हैं. देर रात तक जब वे घर नहीं पहुंचे तब परिजन उन्हें खोजने निकल रहे थे. दरवाजे पर विनोद का चप्पल सहित छाता व दही फेंका देखा. परिजनों को आशंका है कि किसी ने विनोद का अपहरण कर लिया है. इसके बाद से ही परिजनों के होश उड़ गये. बावजूद रात भर परिजनों ने विनोद की खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.
अंत में विनोद के भांजे ने गुरुवार की अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे मामा के गायब होने की सूचना थाने में दी है. परिजनों की सूचना पर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी सहित थाना प्रभारी केके साहू सशस्त्र बलों के साथ छानबीन में घटनास्थल पहुंचे. परिजनों से जानकारी लेने के बाद बिलासी टाउन के एक युवक को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है. फिर भी देर शाम तक विनोद के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस भी अब तक यह स्पष्ट नहीं कर सकी है कि मामला अपहरण का है या नहीं.
निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं विनोद
विनोद खवाड़े निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. पहले वे मंदिर में फोटोग्राफी कर परिवार चलाते थे. किंतु अब बमबम बाबा पथ में ही उनकी छोटी सी किराने की दुकान है. एक पुत्र व एक पुत्री है विनोद को. पुत्री की शादी उन्होंने बैद्यनाथ टॉकीज के समीप मुहल्ले में की है.
रात को नाती से मिलने के बाद गये थे बाजार
बैद्यनाथ टॉकीज के समीप मुहल्ले में नाती से मिलने के बाद विनोद दही खरीदने के लिये बाजार गये थे. इसके बाद वे वापस लौटे ही नहीं. हालांकि रात्रि करीब सवा आठ बजे दही व छाता लेकर विनोद को लोगों ने गुजरते देखा था. लेकिन वे घर नहीं पहुंचे. घर के सामने परिजनों ने दही, चप्पल व विनोद का छाता फेंका पाया. परिजनों का कहना है कि उनलोगों को किसी से दुश्मनी भी नहीं है.
11 साल पूर्व बिलासी के युवक से लिया है कजर्
विनोद के पुत्र ने पुलिस को बताया कि 11 साल पूर्व बिलासी के युवक से पिता ने 60 हजार रुपया कर्ज लिया था. रोज कर्ज को लेकर तगादा भी किया जाता था. घटना के दिन भी बिलासी मुहल्ले का युवक दो बार तगादा करने पहुंचा था. पहली बार करीब सवा सात बजे दुकान पर पहुंचा था, वहां विनोद से मुलाकात भी हुई थी. आधे घंटे में रुपया लेकर विनोद ने पहुंचने की बात कही थी. नहीं पहुंचने पर पुन: बिलासी मुहल्ले का उक्त युवक करीब नौ बजे तगादा में उनकी दुकान पर आया था. इस बार पुत्र से ही भेंट हुई. विनोद के पुत्र ने पुलिस से यह भी कहा था कि पापा से पैसे मांगने के दौरान एक बार ऊंची आवाज में बात भी हुई थी. इसी आधार पर पुलिस कर्ज देने वाले युवक को बुला कर पूछताछ कर रही है.