देवघर: सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची रिमांड होम की एक लड़की बुधवार को फरार हो गयी. लड़की का नाम राधा कुमारी है. वह मूल रूप से सारवां की रहने वाली बतायी जाती है.
तकरीबन एक-डेढ़ माह पूर्व ही उसे कोर्ट के निर्देश पर रिमांड होम भेजा गया था. हालांकि इस संदर्भ में रिमांड होम (संप्रेषण गृह) प्रबंधन की ओर से नगर थाना में लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है. कहती हैं रिमांड होम के प्रभारी : इस बाबत रिमांड होम की प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से रिमांड होम में रहने वाली तीन लड़कियां पम्मी कुमारी, चुन्नी कुमारी व चुनचुन कुमारी बच्चों के टीकाकरण की बात कह रही थी.
आज जब वे तीनों टीकाकरण के लिए रिमांड होम की नर्स व कर्मियों के साथ अस्पताल जाने को तैयार हो रही थी. तो राधा भी खुजली की समस्या से परेशानी की बात कह कर उनके साथ हो ली. अस्पताल में भीड़ भाड़ था. जब तीनों लोग टीका केंद्र में टीका लगवाने लगी. तो उसी बीच मौका पाकर फरार हो गई. सभी लोगों ने उसे ढ़ूंढने को काफी कोशिश की. मगर जब जब घंटे भर बाद भी अस्पताल व टावर चौक के आसपास के इलाके में नहीं दिखी. तो बाध्य हो वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर नगर थाना में लिखित सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज करने का कहा गया. इस संबंध में थाना प्रभारी एनडी राय ने बताया कि मामले में लिखित जानकारी मिली है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.