12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल दें छह दशक का हिसाब : शाह

देवघर/ गिरिडीह: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गिरिडीह, देवघर और मधुपुर में चुनावी सभाओं के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया. कहा : आज-कल राहुल गांधी को बहुत गुस्सा आ रहा है, क्योंकि वह जहां-जहां चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं, वहां-वहां से भाजपा जीत जाती है. उन्हें इसलिए भी […]

देवघर/ गिरिडीह: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गिरिडीह, देवघर और मधुपुर में चुनावी सभाओं के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया. कहा : आज-कल राहुल गांधी को बहुत गुस्सा आ रहा है, क्योंकि वह जहां-जहां चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं, वहां-वहां से भाजपा जीत जाती है.

उन्हें इसलिए भी गुस्सा आ रहा है, क्योंकि विपक्ष में बैठने तक की सीट नहीं मिली है. वह केंद्र सरकार से डेढ़ माह का हिसाब पूछ रहे हैं, पहले खुद छह दशकों का हिसाब तो दें. उन्होंने कहा : राहुल गांधी चांदी के चम्मच से दूध पीकर बड़े हुए हैं, गरीबी देखी कहां है. नरेंद्र मोदी चाय बेच कर प्रधानमंत्री बने हैं, उन्होंने गरीबी देखी है.

अमित शाह ने कहा : जब से झारखंड बना, अस्थिर रहा. 14 साल में नौ सरकार, तीन राष्ट्रपति शासन वाला यह पहला राज्य है. झारखंड के लोगों ने यहां सरकार चलते हुए कभी नहीं देखा. इस कारण खनिज संपदा होते हुए भी यहां के लोग गरीब हैं.

झारखंड में बहुमत की सरकार बनायें : उन्होंने कहा : 2014 का साल देश व राज्य के लिए महत्वपूर्ण है. 30 साल बाद देश में जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी, इसी तरह 14 सालों के झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायें. यदि झारखंड को विकास चाहिए, तो नरेंद्र मोदी की नेतृत्ववाली सरकार के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है. आप हमें बहुमत दीजिए, हम आपको नंबर वन राज्य बना कर देंगे.

लालू व नीतीश पर भी निशाना

भाजपा अध्यक्ष ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. कहा : लालू जी को भी गुस्सा खूब आ रहा है, क्योंकि उनका आवास छिन गया है. नीतीश भी अब इनके साथ हो लिये हैं. हाथ, लालटेन, तीर और तीर-कमान, अभी सब अलग-अलग लड़ रहे हैं. पर चुनाव के बाद सब एक हो जायेंगे और झारखंड को लूटने का काम करेंगे.

कांग्रेसियों ने चोरी कर लिया कोयला

उन्होंने कहा : कांग्रेसियों ने 55 लाख करोड़ का कोयला चोरी कर लिया. सुप्रीम कोर्ट ने खदानों की नीलामी रद्द कर दी है. अब खदानों की बोली लगेगी. जो ऊंची बोली देगा, खनन का अधिकार उसे ही मिलेगा. झारखंड में दो लाख पचास हजार करोड़ कोयले से आनेवाला है. इस पैसे को झारखंड के विकास में लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें