28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजभवन घेराव को सफल बनाने की तैयारी

देवघर: भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला की बैठक नये जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय की अध्यक्षता में एक होटल में हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत ओझा, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे व राज्यसभा सांसद जेपीएन सिंह मौजूद थे. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ओझा ने 14 से 18 जुलाई तक प्रदेश द्वारा घोषित […]

देवघर: भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला की बैठक नये जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय की अध्यक्षता में एक होटल में हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत ओझा, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे व राज्यसभा सांसद जेपीएन सिंह मौजूद थे. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ओझा ने 14 से 18 जुलाई तक प्रदेश द्वारा घोषित राजभवन घेराव कार्यक्रम की रूप-रेखा पर चर्चा की. निर्देश दिया कि प्रखंड व पंचायत स्तर पर कांग्रेस की कारगुजारी को ले जायें.

इस अवसर पर सांसद द्वय ने भी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने को कहा और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री राय ने राजभवन घेराव में देवघर से 5000 कार्यकर्ताओं के रांची जाने की बात कही. इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में छह जुलाई को बैठक बुलायी गयी है. इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा. प्रखंडों की बैठक के लिए प्रखंड प्रभारियों भी मनोनीत किया गया.

ये प्रभारी प्रखंडों में अभियान चला कर प्रेरित करेंगे. छह जुलाई को ही प्रत्येक प्रखंड में किसानों की समस्या के लिए भाजपा धरना देगी. इससे पूर्व बैठक की शुरुआत वंदे मातरम गान से हुआ. इसके बाद सभी मौजूद अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तसवीर पर माल्यार्पण किया. दीप प्रज्वलित करने के बाद बैठक शुरू हुई. कार्यक्रम का संचालन चंद्रमौलेश्वर यादव ने किया.

इस अवसर पर दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन, पूर्व विधायक बालेश्वर दास, पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव जजवाड़े, पंकज सिंह भदौरिया, नारायण दास, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सह मधुपुर नगर पर्षद अध्यक्ष संजय यादव, संतोष शर्मा, राकेश रंजन बुलबुल, संजय राय, पप्पू राव, मृत्युंजय राय, सीताराम पाठक, संतोष उपाध्याय, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि रासबिहारी राय, मुकेश पाठक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें