देवघर: जिले के तीनों सीटों पर आजसू की नजर है. पार्टी यहां अपनी मजबूती के लिए रणनीति बनाने में जुटी है. हर माह प्रो श्याम मुमरू, जोनाथन मुमरू, वेद प्रकाश समेत अन्य बड़े केंद्रीय पदाधिकारी लगातार देवघर पहुंच रहे हैं.
सिंचाई अतिथिशाला में जिले के अध्यक्ष, सचिव, सदस्यता अभियान प्रभारी के अध्यक्ष, सचिव सहित वरीय पदाधिकारियों की बैठकें हो रही है. इससे स्थानीय नेताओं का मनोबल बढ़ा है. जिला सदस्यता अभियान प्रभारी बॉबी जजवाड़े ने कहा कि जिले में पार्टी का जनाधार अप्रत्याशित तरीके से बढ़ा है.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को लोगों का समर्थन मिल रहा है. पार्टी की नजर जिला के देवघर विधानसभा, सारठ विधानसभा व मधुपुर विधानसभा सीट पर है. पार्टी जिले के तीनों सीट निकालेगी. इसके लिए जिला कमेटी ने कमर कस चुकी है. इसे सफल बनाने में जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह, सचिव सोना सिन्हा, महेश प्रसाद राय, धनंजय खवाड़े, कुमार गौरव, ध्रुव प्रसाद साह, अमरदीप तिवारी, डा केपीएल सिंह आदि जुटे हैं.