देवघर: झामुमो ने कई कुरबानी देकर अलग राज्य हासिल किया है. अब इस राज्य पर गुजरात के व्यापारियों की नजर है. भाजपा व्यापारियों की पार्टी है. पीएम नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व्यापारियों के राजनीतिक चेहरा हैं.
उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोहनपुर हाट मैदान में देवघर विधान सभा से झामुमो प्रत्याशी निर्मला भारती के पक्ष में चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा कि यह चुनाव इस राज्य के लोगों के स्वाभिमान व अस्मिता की लड़ाई है. जो लोग इस चुनाव में राजनीति चमका रहे हैं उन्हें गरीबों से कोई मतलब नहीं है. सभी बना हुआ खाना खाना चाहते हैं.
भाजपा ने दस वर्षो तक झारखंड में शासन कर राज्य को पीछे धकेल दिया. इस चुनाव में प्रत्याशी के पीछे जो लोग खड़े हैं उनका चेहरा जनता पहचानें. तब सही-गलत का पता चलेगा. झामुमो प्रत्याशी के पीछे गरीब-गुरबों के प्रति दर्द झेलने वाले गुरुजी का चेहरा दिखेगा. गरीब-गुरबा व किसानों के प्रति भाजपा के पास दर्द नहीं है. झामुमो गरीबों व किसानों की उपज है. भाजपा ने लोकसभा चुनाव में झूठ बोलकर वोट लेने का काम किया है.
श्री सोरेन ने राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद विशुद्ध रूप से बिहार की राजनीति करने वाली पार्टी है. राजद को बिहार में ही राजनीति करनी चाहिए. हेमंत ने निर्मला भारती के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि एक बार देवघर में झामुमो का विधायक बनाकर देखें अगर देवघर की शक्ल-सूरत नहीं बदल दिया तो झामुमो अगले चुनाव से वोट मांगने नहीं आयेगी. सभा में सीएम के समक्ष जदयू नेता राजीव कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के नेतृत्व में पंकज सिंह, गुड्डू सिंह, रमेश सिंह व पवन सिंह समेत कई लोग झामुमो में शामिल हुए. मौके पर झामुमो प्रत्याशी निर्मला भारती, जिलाध्यक्ष नरसिंह मुरमू, नंदलाल यादव, नगर अध्यक्ष सुरेश साह, ठाकुर अजय सिंह, मो नौशाद, संजय शर्मा, डॉ बिनोद मंडल, मनोद दास, पून्नू मिश्र, सुनील यादव, संजय दास, पंचानन मंडल, विष्णु राय, रीता सिंह, अरुण यादव, सुनील मंडल, बदरुद्दीन अंसारी, महादेव मुरमू व बिनोद राव थे.