17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के लिए परिवहन कोषांग में वाहन जमा करने की प्रक्रिया शुरू

फोटो सुभाष में कैप्सन : आरएल सर्राफ व क्लब ग्राउंड परिसर में जमा वाहन. – स्कूली वाहन 10 दिसंबर को होगा अधिग्रहण संवाददाता, देवघर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के देवघर व मधुपुर विधानसभा सीट के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है. चुनाव के दौरान पीठासीन पदाधकारी, मतदान कार्य में लगे कर्मियों को जिला […]

फोटो सुभाष में कैप्सन : आरएल सर्राफ व क्लब ग्राउंड परिसर में जमा वाहन. – स्कूली वाहन 10 दिसंबर को होगा अधिग्रहण संवाददाता, देवघर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के देवघर व मधुपुर विधानसभा सीट के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है. चुनाव के दौरान पीठासीन पदाधकारी, मतदान कार्य में लगे कर्मियों को जिला मुख्यालय से मतदान केंद्रों तक पहुंचाने व लाने के लिए काफी संख्या में वाहनों की आवश्यकता है. इस बाबत वाहन कोषांग की ओर से पहले नोटिस और सोमवार से वाहनों का अधिग्रहण शुरू हो गया. देर शाम लगभग 275 कमर्शियल गाडि़यों का अधिग्रहण हो गया था. इसमें 200 छोटी गाडि़यां (मैजिक, ट्रेकर व सवारी गाड़ी) व लगभग 75 बड़ी गाडि़यां(छोटी बस व बड़ी बस) शामिल है. ये सभी वाहन आरएल सर्राफ स्कूल मैदान परिसर में व क्लब ग्राउंड परिसर में रखी गयी है. वाहन अधिग्रहण को लेकर परिवहन कार्यालय के प्रधान सहायक डीएन राय, वरुण कुमार व पुलिस बल ने दिन भर अभियान चलाया. जबकि वाहन कोषांग की ओर से क्लब ग्राउंड व आरएल सर्राफ स्कूल मैदान परिसर में शिविर लगाया है. जहां कोषांग में शामिल चंद्रभूषण तिवारी, मनोज देव, शंभू प्रसाद सिंह, संजय कुमार, देवेंद्र कुमार झा, लक्ष्मण चौधरी, चुनचुन देव आदि कार्य कर रहे हैं. दो चरणों में वाहन अधिग्रहण का निर्णय कोषांग ने जिले के देवघर व मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फर्स्ट फेज के चुनाव के लिए 14 दिसंबर के आवश्यकतानुसार 110 बड़ी व 343 छोटी गाडि़यों को जमा करने का निर्णय लिया है. जबकि दूसरे चरण में 20 दिसंबर को होने वाले सारठ व जरमुंडी चुनाव के लिए 60 बड़ी व 191 छोटी गाडि़यां अधिग्रहित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें