27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूस में करें गर्म कपड़ा दान होगा पुण्य

फोटो दिनकर के फोल्डर में सभी के नाम से रिनेमसंवाददाता, देवघरकहा जाता है कि पूस माह में कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है. इसमें किया गया काम ठीक नहीं माना जाता है. वह निष्फल हो जाता है. बावजूद कई ऐसे कार्य हैं, जिन्हें पूरा करके पूस माह में भी पुण्य का भागी बन सकते […]

फोटो दिनकर के फोल्डर में सभी के नाम से रिनेमसंवाददाता, देवघरकहा जाता है कि पूस माह में कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है. इसमें किया गया काम ठीक नहीं माना जाता है. वह निष्फल हो जाता है. बावजूद कई ऐसे कार्य हैं, जिन्हें पूरा करके पूस माह में भी पुण्य का भागी बन सकते हैं. प्रस्तुत है देवघर के पंडितों का मत- पूस मास में बाबा की पूजा करके काम शुरू करें. यह मनोकामना लिंग है. सब काम सफल होंगे. यह देवों के देव महादेव व कालों के काल महाकाल हैं. इनकी नियमित आराधना से हर कष्टों का निवारण होता है. पं कामेश्वर नाथ मिश्र……………………………पूस माह में गुरु का प्रभाव नहीं रहता है. इसलिए शुभ कार्य शुरू नहीं होता है. इस मास में लकड़ी व गर्म कपड़े दान करें. भगवान विष्णु की पूजा करें. पं प्रमोद श्रृंगारी……………………………….पूस में दैनिक पूजा कार्य ही काफी है. दूसरा कोई धार्मिक कार्य स्वीकार्य नहीं है. बांग्ला पंचांग में तो पूस व चैत्र मास में शुभ कार्य शुरू करने से काफी परहेज किया गया है. दोनों मास में शादी-विवाह पर पूर्णत: पाबंदी है. पं माया शंकर शास्त्री……………………………..पूस मास में धार्मिक कार्य का उल्लेख देवी भागवत ग्रंथ में मिलता है. चार कल्प में एक कल्प पूस भी है. इस माह में देवी भगवती शाकंबरी की पूजा का विशेष महत्व है. मां की पूजा-आराधना करने से शारीरिक कष्ट खास कर चेचक, फोड़ा, फूंसी आदि से बचाव होता है. पं मनोज मिश्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें