21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल कैंपस से भागकर चला गया था रिखियाहाट, रात आठ बजे लौटा

फोटो : अमरनाथ में नवोदय के नाम सेकैप्सन : इसी रास्ते से भागते हैं छात्रसंवाददाता, देवघरजवाहर नवोदय विद्यालय रिखिया अनुशासनहीनता को लेकर एक बार फिर चर्चा में आया है. रविवार को शाम छह 5:30 बजे नवोदय विद्यालय के आठवीं कक्षा के नौ छात्र स्कूल कैंपस भाग कर रिखियाहाट घुमने चले गये व रात आठ बजे […]

फोटो : अमरनाथ में नवोदय के नाम सेकैप्सन : इसी रास्ते से भागते हैं छात्रसंवाददाता, देवघरजवाहर नवोदय विद्यालय रिखिया अनुशासनहीनता को लेकर एक बार फिर चर्चा में आया है. रविवार को शाम छह 5:30 बजे नवोदय विद्यालय के आठवीं कक्षा के नौ छात्र स्कूल कैंपस भाग कर रिखियाहाट घुमने चले गये व रात आठ बजे स्कूल लौटे. इसका खुलासा होने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल एनएनपी सिंह ने आठवीं कक्षा के सभी नौ छात्रों को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है. प्रिंसिपल ने छात्रों के अभिभावकों को 15 दिनों तक वापस घर ले जाने का आग्रह किया है. इसमें छह छात्रों को अभिभावक वापस भी ले जा चुके हैं. बताया जाता है कि रविवार को रोज की तरह स्कूल में पांच बजे एसेंबली हुई. इसमें छात्रों की गिनती हुई तो सभी छात्र सुबह के उपस्थिति के अनुसार पाये गये. रात करीब आठ बजे प्रिंसिपल ने आठवीं कक्षा के नौ छात्रों को बाहर से वापस स्कूल कैंपस में चुपके से घुसते पाया. पूछताछ के बाद छात्रों ने बताया कि वेलोग शाम 5:30 बजे स्कूल के पीछे से निकलकर रिखियाहाट घुमने गये थे. प्रिंसिपल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को अनुशासन समिति की बैठक बुलायी. बैठक में निर्णय लेने के बाद सभी नौ छात्रों को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया. प्रिंसिपल के अनुसार अगर छात्रों को कुछ हो जाता तो इसके जिम्मेवार कौन होता. निश्चित रुप से यह अनुशासनहीनता है. इसलिए कार्रवाई की गयी. मालूम हो कि नवोदय विद्यालय के पिछे में एक दीवार ढह गया था उस दीवार को पु:न खड़ा तो किया गया लेकिन नीचले हिस्से में केवल तार देकर छोड़ दिया गया है. छात्र तार हटाकर भागने में सफल हो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें