23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग : चुनाव ड्यूटी पर 27 शिक्षा कर्मी जायेंगे जामताड़ा

– पहले चौथे चरण का देवघर में करायेंगे चुनाव- डीइओ कार्यालय करा रहा है पत्र का तामिलासंवाददाता, देवघरजामताड़ा में 20 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में देवघर के 29 शिक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चौथे चरण में देवघर व मधुपुर में चुनाव संपन्न […]

– पहले चौथे चरण का देवघर में करायेंगे चुनाव- डीइओ कार्यालय करा रहा है पत्र का तामिलासंवाददाता, देवघरजामताड़ा में 20 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में देवघर के 29 शिक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चौथे चरण में देवघर व मधुपुर में चुनाव संपन्न कराने के बाद शिक्षा कर्मी जामताड़ा जायेंगेे. विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों में कार्यरत शिक्षा कर्मियों को विभागीय पत्र का तामिला कराया जा रहा है. चुनाव ड्यूटी पर लगाये गये कर्मी : प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय मोहनपुर के सोनू कुमार झा, एसएस प्लस टू विद्यालय मोहनपुर के कृष्ण कुमार कर्ण, एमए सुरसुरा नवाडीह के मो अकबर अली व मो जेनुअल आवेदीन, उच्च विद्यालय सोनारायठाढ़ी के प्रकाश कुमार, मदरसा इस्लामिया मधुपुर के मो अजमल हुसैन, मो शमीम व मो जाहिद हुसैन, सिदो कान्हू उच्च विद्यालय बगदाहा के बाबूराम हांसदा, दया शंकर यादव, महेश्वर यादव, काजल मंडल, खिरोद चंद्र पाल, परमानंद पांडेय, समीर चंद्र मिश्रा व तिबंगा लाल यादव, आरके उच्च विद्यालय सरसा के असराउल हक, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय शिमला के राहुल कुमार, श्रीमती अनारकली प्लस टू विद्यालय पालोजोरी के अनिल कुमार झा व राम जीवन प्रसाद सिंह, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय करौंग्राम के संजय कुमार वर्मा, रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय ्रकरौंग्राम के धीरेंद्र प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर के भोला भारती, जीएन सिंह उच्च विद्यालय कुकराहा के विप्लव ठाकुर, आरपीजेपीए प्लस टू विद्यालय बभनगामा के लाल उमा शंकर दयाल, दीनबंधु हाइस्कूल देवघर के ज्योतिर्मय चक्रवर्ती व सुनील कुमार सुर, राय यशो राय संस्कृत उच्च विद्यालय मधुपुर के धनश्याम झा व मनोज कुमार राय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें