देवघर: मोहनपुर थाना के रिखिया रोड स्थित हरिलाजोड़ी मंदिर के पास बरातियों से भरा टेंपो पलटने से एक की मौत हो गयी. वहीं आठ बराती घायल हो गये. घटना में दूल्हा राजेश यादव के फूफेरे भाई दिवेश कुमार यादव (19 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर हो गयी, जबकि दूल्हे का पिता कृष्णदेव यादव गंभीर रुप से घायल हो गये. मृतक दिवेश यादव हंसडीहा थाना के बमनखेता का रहनेवाला था. सोमवार रात करीब 12 बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के रुपैयडीह गांव से कृष्णदेव यादव का पुत्र राजेश की बरात बिहरोजी गांव निवासी दामोदर यादव की पुत्री के घर जा रही थी.
हरिलाजोड़ी मंदिर के पास टेंपो असुंतलित हुई व पलट गयी. इससे किनारे में बैठे दिवेश चक्के के नीचे थोड़ी दूर तक घसीटा गया व घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि टेंपो के आगे बरात की दूसरी वाहन बोलेरो चल रही थी व ओवरटेक के दौरान टेंपो का संतुलन बिगड़ा.
अन्य घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में परकी नारायण मिर्धा, ज्योति मिर्धा, मोहरी मिर्धा, चंडी मिर्धा, संजय मिर्धा, विजय राय व बेचन राय (सभी कुरुमटांड़) के रहनेवाले हैं. मामले की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाने की पुलिस छानबीन के लिए घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर थाना लाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.