देवघर: खरीफ मौसम के दस्तक देते ही देवघर जिले में खादी की कालाबाजी शुरू हो गयी है. यूरिया व डीएपी का पर्याप्त स्टॉक होने के बाद भी किसानों को प्रति पैकेट 100 से 300 रुपये तक अधिक दर चुकाना पड़ रहा है.
कृषि विभाग से 50 किलो का प्रति पैकेट निर्धारित किया गया है. स्टॉक दबाये जाने से किसानों को अधिकृत दुकानों के बजाय बाजार से खाद की खरीदारी करनी पड़ रही है. इन दिनों मकई व धान की शुरुआती फसल में यूरिया व डीएसपी की आवश्कता पड़ती है. लेकिन खाद के दर का प्रचार-प्रसार व स्टॉक की जानकारी के अभाव में किसानों को महंगे दर पर खाद खरीदनी पड़ रही है.
देवघर में 200 लाइसेंसी दुकानें
कृषि विभाग से देवघर के पांच थोक खाद विक्रेताओं में संतोषलाल गुटगुटिया(मधुपुर), जूपिटर ट्रेडिंग कंपनी, संदीप खाद भंडार, शिव भवगवान मोहनलाल, पीके भोपालपुरिया(मधुपुर) व गुप्ता ट्रेडर्स(मोहनपुर) को यूरिया व डीएपी खाद बिक्री करने का लाइसेंस प्राप्त है. जबकि इन थोक विक्रेताओं के अधीन जिले के सभी दस प्रखंडों में लगभग 200 लाइसेंसी खाद का दुकान है. विभाग के अनुसार इन दुकानों में खाद का स्टॉक व बिक्री दर का बोर्ड लगाना है. कृषि विभाग के बीएओ व बीडीओ समय-समय पर दुकान का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान स्टॉक बुक व सेल बुक का नियमित निरीक्षण होगा.
स्टॉक बुक की गड़बड़ी में एक दुकान का लाइसेंस निलंबित पिछले दिनों जिला कृषि पदाधिकारी संतोष लकड़ा समेत अन्य पदाधिकारियों की टीम ने खाद व डीएपी के अधिकृत दुकानों का निरीक्षण किया था. निरीक्षण में विंध्यावासिनी खाद भंडार के स्टॉक व सेल बुक में गड़बड़ी पाये जाने पर लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि दुकान से पूरी कागजात मांगी गयी है, अधिक गड़बड़ी पायी गयी तो लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बीएओ नियमित रुप से दुकानों का निरीक्षण करें. किसानों को भी खाद लेने के बाद दुकान से भाउचर भी अनिवार्य रुप से प्राप्त करना चाहिए.
खाद का सरकारी दर
नीम कोट(यूरिया)-298.42 रुपये(50 किलो प्रति पैकेट)
यूरिया- 284.30 रुपया(50 किलो प्रति पैकेट)
डीएपी(लाइट)-1181 रुपया(50 किलो प्रति पैकेट)
डीएपी(पारस)-1263 रुपया (50 किलो प्रति पैकेट)
डीएपी(एमपीके)-945 रुपया(50 किलो प्रति पैकेट)
पोटास- 840 रुपया(50 किलो प्रति पैकेट)
खाद का स्टॉक जून तक
यूरिया-12532.25 टन
एसएसपी-183.7 टन
टीसीएल-1105.85 टन
डीएपी-127.5 टन
डीएपी(एमकेपी)-2699.35 टन
पोटास-333.95 टन(स्रोत कृषि विभाग, देवघर)