फोटो दिनकर के फोल्डर में सभी के नाम से रिनेमजो बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर ध्यान दे संवाददाता, देवघरबुजुर्गों के लिए काम करनेवाली सरकार हो. बुजुर्ग भटक रहे हैं. उन पर किसी का ध्यान नहीं रहता है.जय प्रकाश पोद्दारकिसान………………………………बुजुर्गों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त अनाथालय हो. जहां एक साथ एक सौ लोग ठहर सके. अपना सुख-दु:ख बांट सके.घनश्याम शर्मामारवाड़ी कांवर संघ के मैनेजर…………………………………बुजुर्ग भार नहीं हैं. उनके अनुभव का लाभ उठाना चाहिए. सरकार को हर जिला में कमेटी गठित कर समन्वय स्थापित करना चाहिए.औंकार प्रसादअवकाश प्राप्त एडीएम……………………………सरकार सभी वर्गों के लिए पैकेज देती है. बुजुर्गों के लिए कुछ ध्यान नहीं देती है. इसके लिए विशेष पैकेज देना चाहिए.मोती मिश्रतीर्थपुरोहित……………………………….हम भी भारत के नागरिक हैं. हमारी समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर हल करना चाहिए. कोई सरकार ध्यान नहीं देती है.किशोर झासेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाचार्य………………………………………..बुजुर्गों की समस्या पर कोई विभाग ध्यान नहीं देती है. इसके लिए सरकार को जिलावार शिकायत दर्ज करने के लिए काउंटर बनाना चाहिए.श्याम नारायण द्वारीसेवानिवृत्त कार्यपालक अभियंता………………………………………बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी स्वास्थ्य को लेकर होती है. हमारी समस्या को सुननेवाले को वोट करेंगे.गिरीश गुप्ताजाने-माने लेखक…………………………….बुजुर्ग सम्मान के भूखे होते हैं. इसके लिए हर समस्या सहने के लिए तैयार रहते हैं. सेवानिवृत्त होने के बाद अपने ही कार्यालय में भटकना पड़ता है. गोपाल पंडितमंदिर स्टेट पुजारी……………………………..
BREAKING NEWS
कैसी हो बुजुर्गों की सरकार
फोटो दिनकर के फोल्डर में सभी के नाम से रिनेमजो बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर ध्यान दे संवाददाता, देवघरबुजुर्गों के लिए काम करनेवाली सरकार हो. बुजुर्ग भटक रहे हैं. उन पर किसी का ध्यान नहीं रहता है.जय प्रकाश पोद्दारकिसान………………………………बुजुर्गों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त अनाथालय हो. जहां एक साथ एक सौ लोग ठहर सके. अपना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement