प्रतिनिधि पालोजोरी अंचल क्षेत्र के विभिन्न लोकशिक्षा केन्द्रों से मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी़ निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में निकाली गयी इस रैली में लोक शिक्षा केन्द्र से जुड़े पंचायत क्षेत्र के लोगों ने हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारे लगाये़ मौके पर बसहा पंचायत के प्रेरक विपीन तिवारी, सरीता तिवारी, पालोजोरी पंचायत के सपन कुमार दे, बंसबुटिया पंचायत के आशीष रूज व सुनैना भारती, कांकी पंचायत के शक्ति राणा व रेहाना खातून, धावा पंचायत के नवीन कुमार सिंह व सुनिता हेम्ब्रम, जीवनाबांध पंचायत के अकलू मिर्धा, मटियारा पंचायत के उदय सिंह व देवकी किरण हांसदा, बगदाहा पंचायत के राजकुमार भंडारी व बेबी दत्ता, बिराजपुर पंचायत के मोहन पंडित व मालती हेंब्रम, बरजोरी पंचायत के अजित राय व प्रतिमा कुमारी, जमुआ पंचायत के राजीव रंजन व गुड्डी कुमारी, भुरकुंडी पंचायत के लगन बाउरी व अल्पना दास, रघुवाडीह पंचायत के जाकिर अंसारी व मंजू कुमारी, सगराजोर पंचायत के अब्दुल रहमान व गुलशन आरा सहित अन्य सभी प्रेरकों ने मतदाताओं को जागरूक किया़ भूल सुधार : रविवार के अंक में इस खबर के बीच में तकनीकी भूलवश कुछ ‘अतिरिक्त शब्द’ जुट गया था जो किसी पार्टी विशेष से संबंधित था जिसका इस खबर से कोई लेना-देना नहीं है. इस गलती के लिए हमें खेद है.
BREAKING NEWS
पालोजोरी में प्रेरकों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली
प्रतिनिधि पालोजोरी अंचल क्षेत्र के विभिन्न लोकशिक्षा केन्द्रों से मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी़ निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में निकाली गयी इस रैली में लोक शिक्षा केन्द्र से जुड़े पंचायत क्षेत्र के लोगों ने हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मतदाताओं को जागरूक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement