जसीडीह: थाना क्षेत्र के रोहिणी हाइस्कूल के समीप से शुक्रवार अहले सुबह जसीडीह भाजपा नगर इकाई के उपाध्यक्ष रंजीत रमानी (48) का शव बरामद किया गया.
इस संबंध में मृतक की पत्नी पालो देवी ने हत्या की आशंका जताते हुए संथाली निवासी मुर्गी फोरम के मालिक कृष्णा सिंह समेत संदीप सिंह व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.