फोटो सुभाष में एएनएम नाम से सेव. -हॉस्टल में 20-25 दिनों से पेयजल की समस्या गहराया – हॉस्टल की प्रशिक्षु एएनएमों ने वार्डन व प्रिंसिपल से की थी शिकायत -प्रभारी सीएस ने हॉस्टल में लगवाया नया मोटर संवाददाता, देवघर बीते एक माह से सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम हॉस्टल में पेयजल की समस्या गहरा गयी है. इस बाबत हॉस्टल में रहने वाली प्रशिक्षु एएनएमों ने शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गयी. मगर सीएस छुट्टी पर थे. उनकी जगह एएनएमों ने प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आरएन प्रसाद का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा और यथाशीघ्र समस्या के निदान की अपील की. अंतत: समझाने-बुझाने के बाद सभी शांत हुई. इस संबंध में एएनएम श्वेता राज ने बताया कि, पिछले एक माह से हॉस्टल का मोटर(पंप) जला हुआ है. इस कारण पानी टंकी में नहीं जाता. नतीजा चापानल से दूषित पानी पीना पड़ रहा है. इस बात की शिकायत हॉस्टल के वार्डन व टेनिंग स्कूल की प्रिंसिपल से पहले मौखिक उसके बाद लिखित शिकायत की. मगर कोई सुनवाई नहीं हुई. थक-हारकर आज सीएस कार्यालय पहुंच कर विरोध जताते हुए ज्ञापन सौंपा है. वहींं दूसरी ओर प्रभारी सीएस डॉ आरएन प्रसाद ने बताया कि समस्या गंभीर है. इसे देखते हुए फौरन हॉस्टल में जले मोटर को हटाकर नया लगवा दिया गया है.
पेयजल समस्या से आजिज एएनएमों ने दिया धरना
फोटो सुभाष में एएनएम नाम से सेव. -हॉस्टल में 20-25 दिनों से पेयजल की समस्या गहराया – हॉस्टल की प्रशिक्षु एएनएमों ने वार्डन व प्रिंसिपल से की थी शिकायत -प्रभारी सीएस ने हॉस्टल में लगवाया नया मोटर संवाददाता, देवघर बीते एक माह से सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम हॉस्टल में पेयजल की समस्या गहरा गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement