संवाददाता, देवघरगुरुवार रात अचानक छाये कोहरे की वजह से आलू के फसल को नुकसान पहुंचा है. कोहरे की वजह से 15 से 20 फीसदी आलू की खेती प्रभावित हुई है. कोहरा से आलू का पत्ता झुलस गया है. इससे आलू के उत्पादन में कमी आ सकती है. आलू की खेती पिछले वर्ष भी काफी कम हुई थी. इससे आलू के बाजार में प्रभाव पड़ा था. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार अगर कोहरा का कहर ऐसे ही रहा तो भारी मात्रा में आलू का फसल प्रभावित हो सकता है. इसके लिए समय रहते ही किसानों को बचाव के उपाय करने होंगे. शुक्रवार रात कोहरे से देवघर प्रखंड के चांदपुर, कुशमाहा व मोहनपुर प्रखंड दुम्मा व पदनबेहरा गांव में आलू के फसल को नुकसान पहुंचा है. उक्त किसानों ने कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि वैज्ञानिकों से दूरभाष में संपर्क कर सलाह प्राप्त किया. कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी के कृषि वैज्ञानिक अनिल राय ने बताया कि रबी फसलों में कोहरा से सर्वाधिक आलू की खेती प्रभावित होती है. किसानों को बगैर देर किये इसमें दवा का छिड़काव करना चाहिए. किसान बाजार से ‘डिथेन एम-पांच’ दवा की खरीदारी कर 12 लीटर पानी में इसे दो ग्राम मिलायें. उसके बाद आलू के पत्ते पर इसका छिड़काव करें. यह छिड़काव धूप निकलने के बाद सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक करना चाहिए. छिड़काव के बाद किसान आलू की नालियों में हल्की मात्रा में सिंचाई भी कर दें, चूंकि मिट्टी के नीचे भाग में नमी रहना अनिवार्य है. इससे आलू के फसल को नुकसान होने से बचाया जा सकता है.
BREAKING NEWS
कोहरे से आलू की खेती प्रभावित
संवाददाता, देवघरगुरुवार रात अचानक छाये कोहरे की वजह से आलू के फसल को नुकसान पहुंचा है. कोहरे की वजह से 15 से 20 फीसदी आलू की खेती प्रभावित हुई है. कोहरा से आलू का पत्ता झुलस गया है. इससे आलू के उत्पादन में कमी आ सकती है. आलू की खेती पिछले वर्ष भी काफी कम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement