फोटो : अमरनाथ मेंसंवाददाता, रिखियापीठरिखियापीठ में परमहंस स्वामी सत्यानंदजी के जन्मोत्सव पर आयोजित योग पूर्णिमा उत्सव के तीसरे दिन देश-विदेश से आये भक्त गुरु व भगवान शिव की भक्ति एक साथ कर रहे हैं. काशी के विद्वान पंडितों ने महामृत्युंजय मंत्र से हवन किया व रुद्राभिषेक किया गया. सुबह में कीर्तन से देश-विदेश के भक्तों ने गुरु व भगवान शिव की आराधना की. विदेशी भक्तों ने संस्कृत में ‘शिव-शिव गुरुदेव नम:शिवाय…. का कीर्तन प्रस्तुत कर स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगीजी समेत भक्तों को झुमाया. कीर्तन में देश-विदेश से आये भक्त मंत्रमुग्ध हो गये. स्वामी निरंजनानंद जी ने कीर्तन का अर्थ बताते हुए कहा कि कीर्तन से ईश्वर का सानिध्य प्राप्त होता है. जहां कीर्तन होती है वहां भगवान होते हैं. भगवान भी स्वयं कीर्तन किया करते थे. कीर्तन से प्रसन्नता आती है. खुद प्रसन्न रहने व दूसरों के जीवन में प्रसन्न करनेवाले को भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि परमहंस स्वामी सत्यानंदजी जी भी कीर्तन करते थे. रिखिया के कन्या-बटुकों के साथ कीर्तन में कई बार स्वामी सत्यानंदजी भी कीर्तन में झूम उठते थे. कल मनाया जायेगा जन्मदिवसस्वामी सत्यानंदजी का जन्मदिवस छह दिसंबर को मनाया जायेगा. इस दौरान स्वामीजी की महासमाधि में गुरु पूजा होगी. रिखिया के कन्या-बटुकों द्वारा जन्मदिवस पर रिखिया भवन को सजाया जा रहा है. परमहंसजी के जन्मदिवस पर स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगीजी द्वारा केक भी काटा जायेगा. इससे पहले स्वामीजी के महासमाधि दिवस पर विशेष पूजा-अर्चना होगी.
BREAKING NEWS
रिखियापीठ में योग पूर्णिमा उत्सव का तीसरा दिन
फोटो : अमरनाथ मेंसंवाददाता, रिखियापीठरिखियापीठ में परमहंस स्वामी सत्यानंदजी के जन्मोत्सव पर आयोजित योग पूर्णिमा उत्सव के तीसरे दिन देश-विदेश से आये भक्त गुरु व भगवान शिव की भक्ति एक साथ कर रहे हैं. काशी के विद्वान पंडितों ने महामृत्युंजय मंत्र से हवन किया व रुद्राभिषेक किया गया. सुबह में कीर्तन से देश-विदेश के भक्तों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement