मधुपुर: सोमवार को नगर पर्षद कार्यालय सभागार में बोर्ड की बैठक नप अध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले माह में हुए बैठक की संपुष्टि के दौरान वार्ड पार्षदों द्वारा जम कर हो-हंगामा किया गया. वार्ड पार्षद नप के प्रधान सहायक कृष्ण मोहन पांडेय की निलंबन की मांग कर रहे थे. पार्षदों ने पिछले बैठक में बोर्ड के लिये गये प्रस्तावों को संपुष्टि में शामिल नहीं करने करने का आरोप प्रधान सहायक पर लगाया. प्रधान सहायक द्वारा माफी मांगने पर मामला शांत हुआ.
रोड साइड की नीलामी नहीं
बैठक में दो जुलाई से रोड साइड लैंड की नीलामी नहीं करने का प्रस्ताव लिया गया. विभागीय स्तर से राजस्व की उगाही करने का निर्ण लिया गया. सड़क किनारे अतिक्रमण मुक्त करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
भरना होगा अधिक टैक्स
इसके अलावा नये सिरे से शहरी क्षेत्र के मकानों व दुकानों का एसेसमेंट कर टैक्स बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया. प्रस्ताव पारित कर राजीव गांधी आवासीय निर्माण योजना पर चर्चा करते हुए शहरी क्षेत्र में लाभुकों की सूची बना कर नगर विकास विभाग, रांची भेजे जाने का निर्णय लिया गया. बरसात के बाद निविदा के आधार पर 24 नये चापाकल लगाये जाने का निर्णय लिया गया.
सफाई व क्रय समिति गठित
इस अवसर पर नप की बैठक में सर्वसम्मति से सफाई व क्रय समिति का गठन किया गया. जिसमें पर्षद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदेन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष रखे गये. इसके अलावा क्रय समिति में सीता देवी, रेणु देवी, अलताफ हुसैन, शबाना प्रवीन, सोमा नंदी व रूपा शर्मा को सदस्य बनाया गया है. जबकि सफाई समिति अलताफ हुसैन, राजेश कुमार सिन्हा, रूपा शर्मा, सीता व सोमा नंदी को सदस्य बनाया गया है. बैठक में कुल छह एजेंडा पर चर्चा की गयी. मौके पर पर्षद उपाध्यक्ष रुही परवीन, कार्यपालक पदाधिकारी इस्तियाक अहमद, वार्ड पार्षद राजेश कुमार दास, रवींद्र पाठक, रवि रवानी, निताय सोरेन, अजीत यादव, मो नौशाद, पुष्पलता शर्मा, फैजानूर, मंजू देवी, मलका अंजुम, सपन मिश्र आदि मौजूद थे.