देवघर: झारखंड-बिहार प्रदेश माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में रविवार को हृदय रोग सहित विभिन्न रोगों की जांच व चिकित्सा परामर्श शिविर आहुत किया गया है. देवघर के माहेश्वरी भवन के परिसर में सात दिसंबर यानि रविवार को यह शिविर आयोजित है. इसमें बिहार राज्य के प्रतिष्ठित मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल -पारस एचएमआर आइ हॉस्पीटल, पटना के चिकित्सक मरीजों को नि:शुल्क परामर्श देंगे.
शिविर में स्पाइन सजर्री से संबंधित समस्या के निदान संबंधित जानकारी के लिए डॉ गौतम प्रसाद (स्पाइन सजर्न), कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अजय कुमार सिन्हा (डीएम इंफार्मेशन कार्डियोलॉजी) व ब्लड कैंसर से संबंधित समस्याओं के लिए डॉ अविनाश कुमार सिंह (होयमेटोलॉजी) आदि उपस्थित रहेंगे. उक्त जानकारी झारखंड-बिहार माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष विनय माहेश्वरी ने दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए पांच व छह दिसंबर को बंपास टाउन स्थित माहेश्वरी भवन में दिन के 10 बजे से दोपहर दो बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
हर्ट अटैक के समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ?
सभा के अध्यक्ष श्री माहेश्वरी ने बताया कि, शिविर के उद्घाटन व चिकित्सा प्रारंभ करने से पूर्व चिकित्सक शिविर में आने वाले लोगों को हृदय रोग (हर्ट अटैक) के समय रोगियों को किस प्रकार से ध्यान रखना चाहिए. रोगियों को किस प्रकार की मदद की आवश्यकता होती है. साथ ही हर्ट अटैक के लक्ष्ण व उसके प्राथमिक इलाज क्या हैं? इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी लोगों को दी जायेगी.