– कहीं गोष्ठी हुई तो कहीं पर निकाली जागरूकता रैलीविधि संवाददाता, देवघरविश्व नि:शक्तता दिवस पर शहर समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शक्तता दिवस मनाया गया. जिला विकलांग मंच देवघर की ओर से पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन डीसी को सौंपा गया. प्रमुख मांगों में स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन राशि समय पर मुहैया कराने, शिक्षा हेतु विशेष स्कूल की स्थापना करने आदि थी. ज्ञापन में मंच के जिलाध्यक्ष रोहित कुमार दास, कुलदीप दास, ओम प्रकाश, संजय जायसवाल, गौरी, राकेश जायसवाल आदि थे. इधर ट्रायवल फाउंडेशन संस्था की ओर से मोहनपुर प्रखंड के सिकटिया स्थित श्री हरि आश्रम में कार्यक्रम किया गया और उनके अधिकारों को बताया गया. इस कार्यक्रम में कोरडिनेटर सुनील प्रसाद यादव,लखीचरण दास आदि ने विचार दिये. पैक्स परियोजना एवं प्रभा भारती के प्रयास से नि:शक्तता दिवस मनाया गया जिसमें विचार गोष्ठी हुई. कार्यक्रम में प्रभा भारती संस्था की सचिव प्राणु सिंह, सिंडिकेट बैंक घोरपरास के सहायक प्रबंधक वीरेंद्र तिग्गा, एसबीआइ सारवां के मैनेजर आलोक कुमार सिन्हा आदि ने नि:शक्तों के अधिकार पर विचार दिये.———–स्पर्श विशेष स्कूल में हुआ कार्यक्रमदेवघर :स्पर्श विशेष विद्यालय कैंपस मातृ मंदिर बालिका हाइस्कूल देवघर में अंतरराष्ट्रीय नि:शक्तता दिवस समारोह मनाया गया. इसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया. नि:शक्तों के बारे में वक्ताओं ने कहा कि ये भी समाज के अभिन्न अंग हैं, इनकी उपेक्षा करना मानवता के विपरीत है. कार्यक्रम में निरंजन कुमार मंडल, माधुरी कुमारी, मनीष आनंद, मनोज कुमार मंडल, कमल किशोर दास आदि ने निशक्तों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
विभिन्न संगठनों ने मनाया नि:शक्तता दिवस
– कहीं गोष्ठी हुई तो कहीं पर निकाली जागरूकता रैलीविधि संवाददाता, देवघरविश्व नि:शक्तता दिवस पर शहर समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शक्तता दिवस मनाया गया. जिला विकलांग मंच देवघर की ओर से पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन डीसी को सौंपा गया. प्रमुख मांगों में स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन राशि समय पर मुहैया कराने, शिक्षा हेतु विशेष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement