21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरीय अधिवक्ता महादेव वर्णवाल के निधन पर शोक सभा

– 20 हजार रुपये का मिला अनुदानविधि संवाददाता, देवघरजिला अधिवक्ता संघ के सभागार में वरीय अधिवक्ता महादेव वर्णवाल के निधन पर शोकसभा की गयी. इस अवसर पर सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भाग लिया तथा सबों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की. अध्यक्षता करते हुए वरीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा […]

– 20 हजार रुपये का मिला अनुदानविधि संवाददाता, देवघरजिला अधिवक्ता संघ के सभागार में वरीय अधिवक्ता महादेव वर्णवाल के निधन पर शोकसभा की गयी. इस अवसर पर सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भाग लिया तथा सबों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की. अध्यक्षता करते हुए वरीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा ने कहा कि जिला अधिवक्ता संघ ने एक सदस्य को खो दिया है. वे बहुत ही मिलनसार थे. उन्होंने संघ में अधिवक्ता के तौर पर 14 दिसंबर 1971 को योगदान दिये थे. उनका जन्म 4 जनवरी 1943 को हुआ था और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मुंबई में इनका निधन हुआ. वे अपने पीछे विधवा सुशीला देवी, तीन पुत्रों व दो पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गये. एक पुत्र डा मनीष कुमार मुंबई में चिकित्सक हैं और वहीं रहते हैं. शेष दो पुत्र मधुकर व प्रभाकर व्यवसाय करते हैं. संघ की ओर से 20 हजार रुपये का चेक उनकी विधवा को दिया जायेगा. शोकसभा में वरीय अधिवक्ताओं में वीरेंद्र कुमार सिंह, मदन मोहन राय, महेश्वर प्रसाद चौधरी, वासुदेव प्रसाद दुबे, चक्रधर प्रसाद सिंह, अतिकुर रहमान, अजय कुमार दुबे, चंद्रशेखर सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें