पालोजोरी: रविवार को संध्या सात बजे जमशेदपुर के कांग्रेसी विधायक बन्ना गुप्ता पालोजोरी थाना क्षेत्र के खागा बाजार के पास वाहन दुर्घटना में बाल-बाल बच गय़े बन्ना गुप्ता भोगनाडीह से कार्यक्रम में शामिल होकर वापस जमशेदपुर लौट रहे थे. इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के क्रम में उनकी सफेद रंग की स्कॉर्पियो एसयूवी (जे एच 0 5 ए बी 6600) वाहन खागा बाजार में एक पेड़ से जोरदार ढंग से टकरा गयी.
वाहन दुर्घटना में विधायक बन्ना गुप्ता के अलावे उनका चालक मुन्ना, अंगरक्षक सह हवलदार नुमान खान व पड़िया तथा सिपाही असरफ व महेंद्र को मामूली चोटें आयी हैं. सभी खतरे से बाहर बताये जाते हैं.
विधायक को पेट में, जबकि चालक को होंठ व अंगरक्षकों को हाथ पैर में मामूली चोटें आयी हैं. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज महतो सदल-बल घटना स्थल पर पहुंच़े वाहन दुर्घटना में स्कॉर्पियो को बायां हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है़ स्थानीय लोगों के अनुसार चालक की सूझबूझ के कारण बड़ी अनहोनी टल गयी.