देवघर: माध्यमिक परीक्षा 2013 में जिले के विभिन्न स्कूलों में बेहतर स्थान प्राप्त करनेवाले छात्रों को रविवार को देवघर उत्कर्ष कॉलेज में स्वामी विवेकानंद टैलेंट अवार्ड 2013 की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि दीनबंधु उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार, विशिष्ट अतिथि साहित्यकार गिरीश प्रसाद गुप्ता व क्रीड़ा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह देव ने संयुक्त रूप छात्रों को सम्मानित किया. सम्मानित होनेवाले मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय की प्रीति पराशर, दीनबंधु उच्च विद्यालय की रजनी वर्मा, आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय के राहुल कुमार ने अपने-अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया.
मौके पर ‘वर्तमान शिक्षा पद्धति’ पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें गिरीश प्रसाद गुप्ता, एनआइटी गुजरात के बी-टेक फाइनल के छात्र चंद्रशेखर प्रसाद आदि ने अपने-अपने विचार रखें. विवेकानंद शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान और योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन छात्र पूर्णिमा कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन डॉ देव ने किया.