देवघर: मोहनपुर प्रखंड सभागार में मनरेग के सोशल ऑडिट का उदघाटन सीओ सुशांत मुखर्जी ने किया. प्रखंडस्तरीय सोशल ऑडिट सह जनसुनवायी में मजदूरों की अपेक्षित भीड़ नहीं जुट पायी.
जिस कारण मजदूरों की समस्याएं अधिक नहीं दर्ज हो पायी. केवल खानापूर्ति कर सोशल ऑडिट समाप्त कर दिया गया. बताया जाता है कि प्रचार-प्रसार के अभाव में मजदूरों की भीड़ अधिक नहीं जुट पायी. सोशल ऑडिट में सामान्य रुप से मजदूरी दर बढ़ाने व समय पर मजदूरी भुगतान जैसी समस्याएं सामने आयी. इस मौके पर बीपीओ वंदना मिश्र समेत अन्य थे.