देवघर: गुप्त सूचना के आधार पर कुंडा थाने की पुलिस ने कोरियासा दुर्गा मंदिर के समीप किराना दुकान में छापेमारी कर करीब एक सौ लीटर शराब बरामद किया. पुलिस के अनुसार बरामद शराब करीब 500 पाउच था, जो पांच बोरे में डाल कर रखा गया था.
बरामद शराब के पाउच पर झारखंड सरकार का मार्का अंकित था. मौके पर से पुलिस ने दुकानदार राजेंद्र मंडल को गिरफ्तार कर लिया. उक्त छापेमारी थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में की गयी. मौके पर एएसआइ एमएन दुबे व दिनेश प्रसाद समेत सशस्त्र जवान शामिल थे.