फोटो सुभाष के फोल्डर से – टेस्ट ड्राइव कर रही टीम,ट्राइ को सौंपेगी पूरी रिपोर्ट – तीन दिवसीय ड्राइव का अंतिम दिन – देवघर, देवीपुर,मधुपुर व जसीडीह इलाके में चला ड्राइव – सर्विस में हुई समस्या तो लगेगी पेनाल्टी संवाददाता, देवघर ट्राइ के निर्देश पर मोबाइल कंपनियों के सर्विस की जांच के लिए एक टीम तीन दिनों के दौरे पर देवघर जिला में रही. दौरे के अंतिम दिन 27 नवंबर को टीम ट्राइ के प्रतिनिधि राजू कुमार (ऑफिसर) व बीएसएनएल के डीइ (फोंस) केके सिंह के नेतृत्व में देवघर शहर, देवीपुर, मधुपुर व जसीडीह इलाके का दौरा किया. इस क्रम में टीम ने ड्राइव चला कर मोबाइल सेवा की क्वालिटी ऑफ सर्विस की जांच की. साथ ही एक निर्धारित क्षेत्र की परिधि में कंपनियों के नंबर पर अत्याधुनिक मशीन के जरिये एक दूसरे कंपनी के उपभोक्ता के नंबर पर कॉल कर टेस्ट ड्राइव किया गया. ट्राइ के प्रतिनिधि की मौजूदगी में आरएफ इंजीनियर नवीन कुमार व नीरज कुमार ने बीएसएनएल सहित रिलायंस, एयरटेल, एयरसेल, वोडफोन, यूनिनॉर, टाटा इंडिकॉम आदि सभी कंपनियों के डाटा को रिकार्ड किया गया. टेस्ट ड्राइव कर रही टीम ने पूरी रिपोर्ट सीडी में सबमिट कर उसे प्रतिनिधि के माध्यम से ट्राइ के कार्यालय भेजेगी जिस पर ट्राइ के वरीय पदाधिकारी निर्णय लेंगे. यदि गड़बड़ी पायी गई तो संबंधित कंपनी के खिलाफ ट्राइ पेनाल्टी तय करेगी. मौके पर देवघर एसडी(इ) संजय कुमार, जेटीओ (मोबाइल), मधुपुर व निजी कंपनियों के टेक्नीकल ऑफिसर साथ थे.
ट्राइ के निर्देश पर मोबाइल कंपनियों के
फोटो सुभाष के फोल्डर से – टेस्ट ड्राइव कर रही टीम,ट्राइ को सौंपेगी पूरी रिपोर्ट – तीन दिवसीय ड्राइव का अंतिम दिन – देवघर, देवीपुर,मधुपुर व जसीडीह इलाके में चला ड्राइव – सर्विस में हुई समस्या तो लगेगी पेनाल्टी संवाददाता, देवघर ट्राइ के निर्देश पर मोबाइल कंपनियों के सर्विस की जांच के लिए एक टीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement