फोटो अजय में विनोद सिंघानियां नाम से सेव. बेहतर व स्थायी सरकार के लिए सभी करें वोटदेवघर. चुनाव के दौरान ढेर सारे प्रत्याशी मैदान में होते हैं. प्रचार अभियान के दौरान वे इतना कुछ वादा कर जाते हैं कि फिर चुनाव के बाद वो सारी बातें याद ही नहीं रख पाते. प्रत्याशी वादा कर चुनाव तो जीत लेते हैं मगर पांच साल के अपने कार्यकाल में उन्हें पूरा करने का अवसर नहीं मिल पाता. देखते-देखते समय निकल जाता है और जनता बेचारी इंतजार करती रह जाती है. झारखंड राज्य गठन के बाद लोगों में उम्मीदें जगी थी. लोगों ने राज्य में विकास के सपने बुने थे. प्राकृतिक खनिज संपदा के बल पर राज्य के परिदृश्य को बदलने का सपना देखा था. मगर इसका सही उपयोग न होने से जनता को इसका सीधा लाभ नहीं मिल सका. राज्य गठन के 14 वर्ष बीत गये. लेकिन यहां की सरकार न स्थिर हो पायी व न भ्रष्टाचार से मुक्त हो पायी. झारखंड राज्य को बेहतर व स्थायी सरकार की सख्त आवश्यकता है. जो राज्य का विकास करे और जनता को स्वच्छ प्रशासन प्रदान करे. ताकि यहां की जनता अमन-चैन से रह सके. इससे झारखंड का भी भला होगा. – विनोद सिंहानियां. दवा व्यवसायी.
आपकी राय…..विनोद सिंघानिया
फोटो अजय में विनोद सिंघानियां नाम से सेव. बेहतर व स्थायी सरकार के लिए सभी करें वोटदेवघर. चुनाव के दौरान ढेर सारे प्रत्याशी मैदान में होते हैं. प्रचार अभियान के दौरान वे इतना कुछ वादा कर जाते हैं कि फिर चुनाव के बाद वो सारी बातें याद ही नहीं रख पाते. प्रत्याशी वादा कर चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement