12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रम पर थिरके पांव, हास्य-व्यंग्य से दर्शक हुए लोटपोट

देवघर: रंगारंग सांस्कृतिक, हास्य व्यंग कार्यक्रम के बीच ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि देवघर कॉलेज देवघर के प्रिंसिपल डॉ सीताराम सिंह ने कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण एवं स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत हुआ. मुख्य अतिथि ने कहा कि निजी विद्यालयों में शिक्षा का बेहतर बंदोबस्त […]

देवघर: रंगारंग सांस्कृतिक, हास्य व्यंग कार्यक्रम के बीच ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि देवघर कॉलेज देवघर के प्रिंसिपल डॉ सीताराम सिंह ने कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण एवं स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत हुआ. मुख्य अतिथि ने कहा कि निजी विद्यालयों में शिक्षा का बेहतर बंदोबस्त है. फिर भी अधिकांश निजी स्कूलों के शिक्षकों एवं छात्रों के बीच तालमेल का अभाव है.

इस वजह से कई दफा शिक्षक जो समझाते हैं, उसे बच्चे समझ नहीं पाते हैं. इस लिहाज से निजी स्कूल प्रबंधन को इसमें बदलाव की सख्त जरूरत है. विशिष्ट अतिथि सुधांशु शेखर मेहता ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए बच्चों के उज्‍जवल भविष्य की कामना की. प्रिंसिपल एसएन प्रसाद ने विद्यालय की उपलब्धियों से अतिथियों को अवगत कराया. मंच संचालन शिक्षक सीताराम यादव ने किया. इस मौके पर प्रेम कुमार, पीके सिंह देव सहित काफी संख्या में अतिथि आदि उपस्थित थे.

छात्रों ने किया कला का प्रदर्शन: वार्षिक समारोह में स्कूल के बच्चों ने रिकॉर्डिग गीत पर कई नृत्य प्रस्तुत किये. देवाश्री गणोशा.. रिकॉर्डिग गीत पर जब बच्चे भावपूर्ण भंगिमा पर प्रस्तुत किया तो अतिथि भी थिरकते चले गये. भावपूर्ण हिंदी-अंगरेजी ड्रामा, गीत, जोक्स आदि प्रस्तुत कर बाल कलाकारों ने अतिथियों की तालियां बंटोरी. कार्यक्रम में लक्ष्मी निधि, लक्ष्मी प्रभा, फातिमा, कहकशां, चंचला, मुस्कान, इशिका, दीप प्रभा, प्रीति, प्रशांत, पंकज, अविनाश, मृत्युंजय, आयुष आनंद, श्रीयांश, रोशन, रूपेश, मनीष, मिंटू, श्रेया दर्शन, पूर्णिमा, पुष्पांजलि, मिक्कू, निशा, अंशिका, आर्यन, अर्पित, अमन सहित दर्जनों छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें