30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूके में हुआ प्रेम अब रिखिया में होगा विवाह

– आज होगी स्मीग्धा व लीवैनी की शादी- रिखियावासी होंगे शरातीसंवाददाता, रिखियापीठअपनी शादी को यादगार बनाने के लिए फाइव स्टार होटल, शानदार मैरेज हॉल जैसे जगहों पर शादी कर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं. लेकिन गुरुवार को सात समंदर पार कर एक जोड़ा आश्रम में विवाह कर अपना यादगार क्षण बनाने जा रहे हैं. […]

– आज होगी स्मीग्धा व लीवैनी की शादी- रिखियावासी होंगे शरातीसंवाददाता, रिखियापीठअपनी शादी को यादगार बनाने के लिए फाइव स्टार होटल, शानदार मैरेज हॉल जैसे जगहों पर शादी कर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं. लेकिन गुरुवार को सात समंदर पार कर एक जोड़ा आश्रम में विवाह कर अपना यादगार क्षण बनाने जा रहे हैं. 27 नवंबर को सीता कल्याणम् में पटना की दुल्हन स्मीग्धा पारिजात की शादी व यूनाइटेड किंंगडम (यूके) का दुल्हा लीवैनी बीरचर से होगी. स्मीग्धा यूके में आइबीएम कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत है. जबकि लीवैनी भी यूके में मैनेजमेंट कन्सलटेंट हैं. स्मीग्धा बताती है कि वह 13 वर्ष की उम्र में अपने माता-पिता के साथ रिखिया आयी थी. तब गुरुजी पर उनका अटूट विश्वास जगा. स्मीग्धा ने कहा गुरु के कृपा व भक्ति से उनके जीवन में प्रगृति होती गयी. 2011 में स्मीग्धा की नौकरी यूके में हुई. काम के दौरान ही स्मीग्धा व लीवैनी एक-दूसरे से मिले. फिर दोनों में प्रेम हुआ. स्मीग्धा ने लीवैनी को रिखियापीठ में गुरु के सानिध्य में शादी करने की इच्छा जतायी तो लीवैनी तैयार हो गये. दोनों के परिवार वाले भी इसमें राजी हो गये. अब लीवैनी भी आश्रम में होने वाली इस शादी को लेकर काफी खुश व उत्साहित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें