-सभी वर्गों के बच्चे ले सकेंगे आधुनिक शिक्षा-समाज के 15 से अधिक शिक्षकों ने दी अपनी सहमति-लड़कों से होगी शुरुआत-सफल होने पर शामिल की जायेगी लड़कियांसंवाददाता, देवघरपंडा धर्मरक्षिणी सभा शहर के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था शुरू करने जा रही है. यह मंदिर मोड़ स्थित शिक्षा सभा स्कूल में शुरू की जायेगी. इसमें जाति-धर्म से ऊपर उठ कर सभी वर्गों के बच्चे नि:शुल्क शिक्षा हासिल कर सकेंगे. इसमें तीर्थपुरोहित समाज के 15 से अधिक शिक्षकों ने नि:शुल्क पढ़ाने के लिए अपनी सहमति दी है. इस संबंध में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर ने बताया कि इसकी शुरुआत लड़कों से की जायेगी. यह शाम पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक चलेगा. इसमें कला, विज्ञान, गणित आदि सभी विषयों को पढ़ाया जायेगा. यह विद्यार्थियों के लिए कोचिंग का काम करेगा. विद्यार्थी अपनी परेशानी को आराम से शिक्षक के पास रख सकेंगे. इसके सफल होने पर लड़कियों को शामिल किया जायेगा. इसमें जेनेरेटर की विशेष सुविधा रहेगी. इससे बिजली कटने पर पढ़ाई बाधित नहीं होगी. धर्मरक्षिणी सभा के मंत्री नितायचांद अंड़ेवार को पंडा धर्मरक्षिणी सभा की कार्यकारिणी द्वारा प्रभारी बनाया गया है. इसे सफल बनाने में सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज, उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, सुरेंद्रनाथ पुरोहितवार, अरुण कुमार झा, विद्या बाबू, सरदार पंडित, कृष्ण धन खवाड़े, प्रभात मिश्र, गिरिधारी झा, राजेश खवाड़े, भगवती चरण मिश्र, दीपू श्रृंगारी, बुद्धिनाथ ठाकुर आदि कार्यकारिणी सदस्य जुटे हैं.
BREAKING NEWS
धर्मरक्षिणी देगी युवाओं को नि:शुल्क शिक्षा
-सभी वर्गों के बच्चे ले सकेंगे आधुनिक शिक्षा-समाज के 15 से अधिक शिक्षकों ने दी अपनी सहमति-लड़कों से होगी शुरुआत-सफल होने पर शामिल की जायेगी लड़कियांसंवाददाता, देवघरपंडा धर्मरक्षिणी सभा शहर के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था शुरू करने जा रही है. यह मंदिर मोड़ स्थित शिक्षा सभा स्कूल में शुरू की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement