देवघर: जमुई से प्याज लेकर महगामा जा रहा ट्रक जेएच 04 एफ 6479 नगर थाना के समीप बीच सड़क में डिवाइडर से टकरा गया. इसके बाद बिजली पोल में धक्का मार दिया. घटना के बाद ट्रक बीच सड़क पर पलट गया.
घटना बुधवार रात करीब ढ़ाई बजे की है. हालांकि घटना में किसी के जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है. ट्रक का चालक, खलासी गाड़ी में ही फंसा रह गया था. दोनों को आसपास के दुकानदारों ने खींच कर निकाला.
गुरुवार सुबह 11 बजे तक उक्त ट्रक सड़क पर पड़ी थी. बाद में नगर पुलिस ने उसे हटाया. घटना को लेकर ट्रक चालक ने नगर पुलिस से कहा है कि एक गाय बचाने में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह घटना हुई.