देवघर : देवघर में रांची नगर निगम की तर्ज पर भवन निर्माण के लिए नक्शा की मंजूरी दी जानी है. विभागीय पहल के बाद देवघर नगर निगम को रांची नगर निगम का बॉयोलॉज उपलब्ध कराया गया. लेकिन, नक्शा स्वीकृति के लिए नगर निगम के पास करीब दो सौ आवेदन लंबित पड़ा है. इंतजार कर रहे लोगों ने नक्शा स्वीकृति मिलने की अब आस छोड़ दिया है.
अपने हिसाब से ही प्राइवेट इंजीनियर द्वारा बनाये गये नक्शा के आधार पर दर्जनों जगहों पर भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. बगैर नक्शा स्वीकृत कराये भवन निर्माण किये जाने की जानकारी नगर निगम देवघर को भी है. लेकिन, सूत्रों की मानें तो नक्शा पास कराने के लिए लंबित आवेदन रांची नगर निगम के बॉयोलॉज का अनुपालन नहीं कर रहा है.
नतीजा नक्शा स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदन लंबित है. हालांकि पूरे मामले पर तकनीकी सेल भी खुल कर बोलने को तैयार नहीं है. राजस्व का नुकसान नक्शा स्वीकृति से संबंधित आवेदन देवघर नगर निगम में जनवरी 14 से लंबित है. देवघर नगर निगम के सीइओ ने यह कहते हुए तत्काल भवन निर्माण से संबंधित नक्शा स्वीकृति पर रोक लगा दिया था कि नगर विकास विभाग से नक्शा स्वीकृति से संबंधित कोई स्पष्ट निर्देश नहीं है.
नगर विकास विभाग से स्पष्ट निर्देश प्राप्त हुए करीब एक माह से ज्यादा वक्त हो गया. लेकिन, अबतक नक्शा से संबंधित आवेदन को क्लीयर नहीं किया गया है. नतीजा देवघर नगर निगम को सीधे तौर पर राजस्व का नुकसान हो रहा है.