देवघर : नगर कल्याणार्थ पंचशूल समाज भूरभूरा मोड़ पर मां काली की पूजा-अर्चना की गयी. मां की पूजा तांत्रिक विधि से की गयी. इसमें पुजारी राजेश झा, आचार्य सरोज नरौने व बउआ झा पाठक की भूमिका में थे. मां की विदायी भव्य शोभा यात्रा निकाल कर की गयी.
भक्तों ने गाजे-बाजे व बैंड पार्टी के साथ मां की प्रतिमा शहर के बमबम बाबा पथ, बीएन झा पथ, मुख्य बाजार, टावर चौक, बाबा मंदिर आदि जगहों में भ्रमण करते हुए शिवगंगा तट पहुंची. मौके पर अबीर-गुलाल लगा कर भक्त खूब झूमें. जय मां, मायेर जय की जयकारा से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा.
शिवगंगा तट पहुंच कर अंश्रू पूर्ण नेत्रों से मां को विदायी दी गयी. पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष सोमेश पंडित, गौरव झा, सौरभ झा, चंदन परासर, अमित झा, अमित मठपति, सौरभ कुमार, राजा मिश्र, रितेश कुमार, विनीत कुमार आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.