जसीडीह: विधानसभा चुनाव को लेकर डीसी अमीत कुमार ने शनिवार को डाबरग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण परिसर के भवन में 18 नवंबर से आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का जायजा लिया.
डीसी ने मास्टर ट्रेनरों द्वारा पीठासीन पदाधिकारियों, मतदान पदाधिकारी एक, दो व तीन को दिये प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली. उन्होंने मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिये गये प्रशिक्षण व प्रशिक्षुओं (मतदान कर्मियों) द्वारा लिये गये प्रशिक्षण पर संतोष जताया. डीसी ने कहा कि प्रत्याशी के नाम वापसी के बाद मतदान के 12 दिन पहले पोलिंग पर्सन का सेकेंड रेंडेमाइजेशन जेनरल ऑब्जर्वर की उपस्थिति में किया जायेगा. साथ ही द्वितीय फेज का रेंडमाइजेशन के बाद सभी मतदानकर्मियों को द्वितीय व तृतीय चरण का प्रशिक्षण दिया जायेगा. बीडीओ रजनीश कुमार ने कहा कि प्रखंड स्तरीय प्रथम चरण का प्रशिक्षण शनिवार को समाप्त हो गया. इस अवसर पर मास्टर ट्रेनरों सहित काफी संख्या में मतदान कर्मी उपस्थित थे.