देवघर: जसीडीह दोहरे हत्याकांड व गैंग रेप के उदभेदन में एक माह बीत जाने के बावजूद पुलिस की विफलता पर महिला जदयू ने मंगलवार को ‘काला दिवस मार्च’ निकाला. जदयू कार्यकर्ता काला झंडा के साथ वीर कुंवर सिंह चौक से एसपी ऑफिस होते हुए डीसी कार्यालय गेट तक पहुंचे.
इस दौरान अपराधियों की गिरफ्तारी व जांच में तेजी लाने की मांग की गयी. महिला जदयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीआइडी जांच में 15 दिनों बाद मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो पुन: आंदोलन होगा.
मौके पर मनोज सिन्हा, महिला जिलाध्यक्ष दुर्गेश नंदनी, कार्तिक कुमार कम्र्हे, मुद्रिका मेहरा, मीनू पहाड़िया, मेघु पूजहर, जन्मजय पांडेय, मुंशी रमानी, काली चंद्रवंशी, नुनवती देवी, बसंती देवी, रंजीत पहाड़िया थे.