मधुपुर: शहर के लालगढ़ स्थित केंद्रीय विद्यालय में विभिन्न संकाय के शिक्षकों की संविदा के आधार पर बहाल के लिए पांच सदस्यीय टीम ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया.
हिंदी विषय की एक सीट के लिए सात, अर्थशास्त्र की एक सीट के लिए सात, वाणिज्य विषय हेतु नौ, अंगरेजी में एक सीट के लिए एक व संस्कृत के एक सीट के लिए 11 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया. इन सभी से प्राचार्य एके पाठक, डॉ कामेश्वर मिश्र, अधिवक्ता सोहेल खान, वाणिज्य शिक्ष रंजन कुमार चौधरी व अर्थशास्त्र के शिक्षक अमित कुमार ने साक्षात्कार लिया.
विदित हो कि केवीएस में वाणिज्य संकाय में इंटरमीडिएट पढ़ाई की स्वीकृति दी गयी है. इसी के लिए शिक्षक -शिक्षिकाओं की बहाली संविदा के आधार पर ली जा रही है. एक जुलाई से इंटरमीडिएट की पढ़ाई विद्यालय में शुरू होगी. अभी तक 30 छात्रों ने अपना-अपना नामांकन करा लिया है.