मधुपुर: शहर के पनाहकोला स्थित दत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में रेड क्रॉस सोसाइटी मधुपुर इकाई की बैठक अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने की. मौके पर सोसाइटी द्वारा वर्ष 2005-13 के आय-व्यय पर विस्तार से चर्चा हुई. मौके पर एसडीओ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि सर्वप्रथम सोसाइटी की नियमित बैठक होनी आवश्यक है.
बैठक में सर्वसम्मति से सोसाइटी के माध्यम से चिकित्सीय सुविधा बहाल करने के लिए टीकाकरण का सेंटर खोलने, प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह के शनिवार को चलंत चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराये जाने का निर्णय लिया गया. वहीं अपातकाल में ऑक्सीजन गैस सिलिंडर की जरूरत को देखते हुए स्थायी रूप से दो सिलिंडर उपलब्ध कराये जाने की बात एसडीओ दिनेश कुमार सिंह ने कही. चिकित्सीय सुविधा को निरंतर करने पर भी बल दिया. इसके लिए प्रचार-प्रसार पर जोर देने पर चर्चा हुई.
सोसाइटी में मनेगा डॉक्टर्स डे
बैठक में सर्वसम्मति से एक जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाये जाने की बात कही. साथ ही बुजुर्गो के इलाज के लिए आइएमए की टीम द्वारा चिकित्सीय सेवा लिये जाने पर भी चर्चा की गयी. एसडीओ ने कहा कि रांची के देवकमल अस्पताल में कटे होंठ व तालू के इलाज को लेकर सर्वे कराया जाय. प्रत्येक छह माह में सर्वेक्षित रोगी के इलाज कराने की बात उन्होंने कही.
स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ नहीं
प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह ने कहा कि मधुपुर क्षेत्र में कोई भी प्राइवेट नर्सिग या अस्पताल नहीं है, जो पंजीकृत हो. ऐसे में सरकार द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है. बैठक में सर्वसम्मति से रात्रि में चिकित्सीय सेवा व दवाई दुकान खोले जाने पर भी चर्चा की गयी.
ये भी थे मौजूद
सोसाइटी के पदेन सदस्य हेमंत नारायण सिंह, बासुदेव गुटगुटिया, परमेश्वर लाल गुटगुटिया, ब्रज नारायण झा, महेंद्र घोष व कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार, रफीक शबनम, शाहीद उर्फ फेकू, मलय बोस, शाहीद आलमी, नैकी मौसी, एनुल होदा, जय प्रकाश मंडल, मो मुमताज अहमद आदि मौजूद थे.