देवघर: नगर थानांतर्गत सरकारी बस स्टैंड के समीप रहनेवाले एक दंपति सात महीने से पुत्र की तलाश में थाने सहित पुलिस अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर लगाते परेशान हैं.
अब तक उनके पुत्र का कोई सुराग पुलिस नहीं खोज सकी है. इस मामले में थाने में सिर्फ सनहा अंकित किया गया है. बाध्य होकर उक्त दंपति ने शुक्रवार को पुत्र के अपहरण कर हत्या की आशंका जताते हुए लिखित शिकायत नगर थाने में दी है. जिक्र है कि उनका 28 वर्षीय पुत्र संदीप शर्मा 18 अप्रैल से लापता है. वह कंप्यूटर में शेयर ट्रेडिंग का काम करता था. घटना के दिन कार्यालय जाने की बात कह कर घर से निकला था, इसके बाद लौटा ही नहीं. एक बार उसके मोबाइल पर विकास नाम के व्यक्ति ने रिसीव किया था लेकिन संदीप के बारे में कुछ भी नहीं बताया था.
उक्त मोबाइल का लोकेशन पुलिस द्वारा निकालने पर बिहार अंतर्गत आरा जिला का बताया गया था. उक्त मोबाइल पर अंतिम बार दो महीने पूर्व बात हुई थी. नगर पुलिस ने बताया कि संदीप द्वारा एक युवती मित्र के मोबाइल पर एसएमएस भेजने की जानकारी मिली थी. उक्त युवती ने इसकी जानकारी संदीप के घर पहुंच कर उसके माता-पिता को दी थी. पुलिस के अनुसार एसएमएस में लिखा था कि ‘जगह हाथीदह गंगा नदी, गुनाहगार संदीप, गुनाह फ्रेंडशिप तोड़ने की सजा, राजी हो सके तो मेरी गलतियों को माफ कर देना.. ’ इस एसएमएस के आधार पर नगर पुलिस की टीम वहां पड़ताल में गयी भी थी. बावजूद अब तक पुलिस न ही संदीप को खोज सकी है और न ही कुछ सुराग मिला है. अब पुलिस फिर से उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर पड़ताल करने की बात दोहरा रही है.