देवघर: सत्संग आश्रम में डाक कर्मियों का मेला सह व्यापार समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कहा गया कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तीन करोड़ व डाक जीवन बीमा के छह करोड़ का व्यवसाय हुआ. अगस्त माह में डाक बचत बैंक में एक हजार से ज्यादा खाता खुलवाने वाले को सोने का सिक्का व 700 से ज्यादा खाता खोलने वाले को चांदी का सिक्का देकर वरिष्ठ डाक अधीक्षक सत्यकाम ने सम्मानित किया.
अपने संबोधन में संताल परगना के वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने कहा कि नवंबर में भी उत्कृष्ठ कार्य करने वाले डाक कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अन्य बीमा से डाक जीवन बीमा लाभदायी है. इसे ग्रामीण इलाके तक ले जाने की जरुरत है. मौके पर प्रधान डाकघर के डाकपाल शांतनु आजाद, सहायक डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद, डाक निरीक्षक बीके मिश्र ने भी अपने विचार रखे.
समारोह में शाखा डाकपाल गादीझोपा के अरुण भारती, चिहुंटिया के प्रदीप कुमार मंडल, दिग्घी के मुकेश कुमार चौधरी, चिकनिया के आरएन चौधरी, बरकुंडी के मिथिलेश कुमार, चंदुबथान के लखन कापरी, नवाडीह के जयकांत यादव, रोंधिया के खिरधारी प्रसाद सिंह, समयमाया के जलधर प्रसाद यादव, बैद्यनाथधाम के धीरेंद्र रजक, सीताराम मरीक, मधुपुर के अमन कुमार, प्रदीप कुमार वासुदेव मंडल, चांदमणि मंडल, सुधीर मुमरू, नुनदेव प्रसाद यादव व करौं के उत्तम मंडल को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मधुपुर, सरैयाहाट, सारवां, जामा, जरमुंडी, घोरमारा, सारठ, करौं समेत अन्य ग्रामीण इलाके के डाक कर्मी शामिल हुए.