25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सजर्न के खिलाफ की नारेबाजी

देवघर: जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले चेक के लिए सुबह से लगभग 50-60 की संख्या में महिलाएं इंतजार करती रही. मगर चेक देने के बजाय उन्हें सुबह से दोपहर तक चिलचिलाती गरमी में खड़ा छोड़ दिया. जिससे महिलाओं के साथ आये छोटे बच्चे की हालत खराब हो गयी थी. इससे आक्रोशित महिलाओं ने […]

देवघर: जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले चेक के लिए सुबह से लगभग 50-60 की संख्या में महिलाएं इंतजार करती रही. मगर चेक देने के बजाय उन्हें सुबह से दोपहर तक चिलचिलाती गरमी में खड़ा छोड़ दिया. जिससे महिलाओं के साथ आये छोटे बच्चे की हालत खराब हो गयी थी.

इससे आक्रोशित महिलाओं ने अस्पताल गेट जाम कर सिविल सजर्न के खिलाफ नारेबाजी की. उनलोगों ने कहा कि चेक देने से पहले फोटो लिया गया और नंबर दिया गया. इसके बाद सुबह से धूप में खड़ा कर दिया गया है. कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. चेक देने की बात आती है तो कहा जाता है कि अधिकारी नहीं है.

कई बार आने के बाद भी चेक नहीं मिला
मातृत्व लाभ पानेवाली महिलाओं ने कहा कि चेक प्राप्त करने के लिए एक नहीं कई बार बुलाया गया है. लेकिन चेक नहीं दिया गया. रामगढ़, सरैयाहाट व अन्य दूर जगहों से महिलाएं आ रही है, लेकिन उन्हें चेक के लिए लटका कर रखा जा रहा है. अस्पताल में रोजाना लाभार्थी को इस तरह की परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें